झारखंड की एक लड़की को चाहिए ऐसा जीवनसाथी, जारी की आम सूचना
रांचीः झारखंड के हजारीबाग में एक अनोखा मामला सामने आया है। युवती ने अपनी शादी के लिए टर्म और कंडीशन को आम सूचना के जरीए लोगों के सामने रखा है। लड़की ने पहली शर्त रखी है कि लड़का लोकन होना चाहिए। दूसरी शर्त यह है कि अच्छा काम करता हो और घर-गृहस्ती संभाल सके, तीसरी शर्त है कि लड़का पढ़ा लिखा हो।चौथी शर्त यह है कि थोड़ा एक्टीव और जिसकी उम्र 30 से 40 के बीच हो, पांचवीं शर्त है कि लड़का बंगाली या फिर अदर कास्ट भी चलेगा। छठा शर्त है कि लड़का ऐसा हो शादी के बाद मेरी और मेरी फैमली का देख-रेख कर सके और शादी के बाद मेरे फैमली का भी जिम्मेवारी उठा सके। सातवां शर्त भी अजीब है जिसमें कहा गया है कि लड़का घर जमाई बनने को तैयार हो, या फिर लड़का लोकल रहने वाला हो और लड़का ऐसा हो जिसके मन में कोई लालच या बेईमानी ना हो । लड़की हजारीबाग के विष्णुपरी गली नंबर-4 निवासी, सुमित्रा डे, पिता-स्व. मंटू चंद्र डे ने अपनी शादी के लिए जो शर्तें रखी हैं. वह पूरे हजारीबाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.