पंचायत चुनाव में ताल ठोंक रहे उम्मीदवार के घर बमबाजी
रांचीः राजधानी रांची के तुपुदाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव में ताल ठोंक रहे उम्मीदवार के घर बमबाजी की घटना से पूरे ईलाके में दहशत का माहौल हो गया है। घटना देर रात एक से डेढ़ बजे की है। अपराधियों ने उम्मीदवार तैयब के घर में बम से हमला किया। इसके बाद धमाके की आवाज सुनकर ईलाके में अफरा-तफरी मच गई। तैयब अंसारी पंचायत सदस्य के पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि चुनावी अखाड़े से हटाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। अब पूरी छानबीन के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

