मातृ दिवस के अवसर पर चित्रकारी प्रतियोगिता
रुपेश कुमार मिश्र
बथनाहा: 8 मई को मातृ दिवस के अवसर पर फारबिसगंज जोगबनी मार्ग पर अवस्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।चित्र के माध्यम से विविध कक्षा के छात्र छात्राओं ने सुंदर सुंदर चित्र उकेर अपनी माता के स्नेह , लाड़,दुलार और ममता को दर्शाया । अपने अंतः भावना को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत कर मां के प्रति आभार प्रकट किया। यूं माता के ऋण से कोई ऊऋण नही हो सकता किन्तु मिथिला पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा उकेरी गई चित्र सच में अद्भुत है। विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षकगण द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करना प्रशंसनीय और अन्य विद्यालयों हेतु भी अनुकरणीय है। चित्रकारी एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से छात्रों के अंदर अदभुत प्रतिभा के साथ साथ प्रेम, दया, करुणा , संस्कार और जीवन लक्ष्य का भाव जागृत किया जा सकता है।std 3A का सुरजाहो चक्रवर्ती 4th का कीर्ति राकेश 5th की शिवानी शर्मा,9th की मृदुला सिंह, वैष्णवी केसरी, कृतिका भौमिक,8th की नंदिनी केसरी द्वारा अच्छी चित्रकारी बनाई गई।