जगत गुरु राम भद्राचार्य जी ने जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की
जनकपुरधाम: तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण राम भद्राचार्य जी सोमवार को जानकी मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर जानकी मंदिर महंत राम तपेश्वर दास तथा साधु संत तथा आम नागरिकों ने स्वागत किया। जानकी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वे उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव के कक्ष गये। जहां मिथिला व्यंजन का भोजन कराया गया। महिलाओं ने गीत गायी।मिथिलानी द्वारा गीत के माध्यम से गाली दी है तो जगत गुरु राम भद्राचार्य जी भाव भिवोर हो गये।
इस दौरान पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि भारत तथा नेपाल हिन्दू राष्ट्र बने तभी हिन्दू सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत नेपाल को हिन्दू राष्ट्र से धर्म निरपेक्ष राष्ट्र बनाया गया।आज नेपाल में भी बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है।

