खूंटी में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन,विजेता खिलाड़ियों को उप प्रमुख अरुण साबू के हाथों दिया गया शील्ड

खूंटी: खूंटी प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जोरदार तरीके से हुआ। जिसमें मुख्य रूप से मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण साबू , शहजादा खान ,बिरसा कॉलेज के प्रोफेसर राजकुमार गुप्ता, सुमनतो दत्ता, सुनिल ने संयुक्त रूप से शील्ड वितरण किया। दूसरा सेमीफाइनल का मैच आजाद रोड खूंटी और ए म सेल्स खूंटी के बीच खेला गया। जिसमें आजाद क्लब के ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 64 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में बैटिंग करने उतरी ए म सेल्स खूंटी की टीम ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 66 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच ए म सेल्स खूंटी के अमित वर्मा को दिया गया जिसे शानदार 13 बॉल में 37 रन मारा।
उसके कुछ देर बाद नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच ए म सेल्स खूंटी और तोरपा रोड खूंटी के बीच खेला गया, टॉस जीतकर। ए म सेल्स खूंटी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 83 रन का स्कोर खड़ा किया चार विकेट के नुकसान पर जवाब में तोरपा रोड खूंटी ने 10 विकेट खोकर सिर्फ 56 रन ही बना पाई और ए म सेल्स खूंटी ने नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता जीत लिया।
इस रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर ए म सेल्स के कप्तान अजहर खान को दिया गया।
बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज ए म सेल्स के तलहा खान को दिया गया जिसने चार मैच में 9 विकेट और 103 रन बनाया। रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन कर्ताओं ने खेल पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी सहित आए हुए उपस्थित खूंटी की जनता को धन्यवाद दिया कि उनके सहयोग से यह रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट सफल हो पाई । रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन करता अरकम हुसैन, तलहा खान, रजत, आमिर,शोएब, सुनील, राजकुमार सर, अजहर ,टीपू आदि ने भरपूर सहयोग दिया इस रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *