29 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राज्यव्यापी सम्मेलन

रांची : प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरीष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा.राजेश गुप्ता छोटू ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि ग्रासरुट कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों के पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे,साथ ही साथ सभी विधायकों,कांग्रेस कोटे के मंत्री,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक सहित केन्द्रीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
पार्टी के वरीष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि देश की मौजूदा राजनैतिक परिस्थितियों में संगठन की गिरती साख को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी बढ़ गई है,जिस तरह से एक फिल्म के नाम पर देश में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है,बेरोजगारी, महंगाई समेत जनता के अन्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाकर मतदाताओं को दिगभ्रमित करने की कोशिश की जा रही है,उस लड़ाई में केन्द्रीय नेतृत्व के साथ ही साधारण पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका भी बढ़ गई है।पिछले दिनों चिंतन शिविर में जो प्रमुख मुद्दे सामने आये उसमें एक महत्त्वपूर्ण विन्दु पर सभी वरीष्ठ नेताओं की राय थी कि दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को संगठन में तुरंत महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जाना चाहिए, संगठन और सरकार के बीच समन्वय और तालमेल के अभाव एवं अनदेखी की वजह से कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी, दुख एवं आक्रोश के भाव प्रकट हो रहे हैं,इन सभी विषयों पर सम्मेलन में चर्चा होगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दुर्भाग्य यह रहा चिंतन शिविर में जिन्होंने भाषण दिया प्रमंडलीय संवाद कार्यक्रम में भी उन्हीं नेत ओं ने भाषण दिया, कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी गई, हम ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को मंच देंगे और फिर उनके सुझावों से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा।किशोर शाहदेव ने कहा अध्यक्ष,कार्यकारी अध्यक्ष व प्रवक्ता ही कांग्रेस पार्टी नहीं है,20 सूत्री के गठन में कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई,इन सभी विषयों पर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी।आरपीएनसिंह के बनाए कांग्रेस को अविलम्ब बदलने की जरुरत है।
प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट डा.राजेश गुप्ता छोटू ने कहा सौ वर्षों पर आये भीषण महामारी में वर्तमान प्रदेश नेतृत्व घर में आराम फरमा रहे थे ये लोग आज वरीष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपमानित कर रहे हैं।डा.गुप्ता ने कहा सोनिया गाँधी के नेतृत्व में देश की जनविरोधी सरकार का संगठन मुकाबला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *