पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को जमींदोज किया जाएगा: रमेश सिंह

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी

रांची: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश गुस्से में हैं। आतंकियों को जमींदोज करने की हर तरफ उठ रही है। वहीं शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं नेता,चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह, संस्थापक सदस्य रामानंद ठाकुर अन्य पदाधिकारी सदस्य, कबड्डी एथलेटिक्स खो खो के खिलाड़ी साथ-साथ आम जनों की भी उपस्थिति रही। उपस्थित सभी लोगों ने सभी मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से सच्चे हृदय से प्रार्थना किया। इस श्रद्धांजलि सभा में झारखंड की प्रसिद्ध गायिका एवं उनके टीम के द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति हुई।
मौके पर चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पूरा भारत पूरी एकता के साथ इस कुकृत्य आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा। पाकिस्तान ने ऐसी कायराना हरकत किया जो माफी के लायक नहीं है। आतंकियों ने निर्दोष हिन्दू पर्यटकों पर गोलियां बरसाई जिससे 26 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने केंद्र सरकार से इस हमले का पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की।
भाजपा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि इस बार पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को करारा जवाब मिलेगा। साथ ही आतंकी के आकाओं को भी कल्पना से बढ़कर सजा दी जाएगी। वहीं उपस्थित अन्य लोगों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। साथ ही मांग भी रखा, हमारे देश के मानचित्र का मस्तक जम्मू कश्मीर की सरजमी पर आए दिन आतंकी घटना से लाल हो रहा है। पर्यटकों की पहली पसंद शांति और सुकून देने वाला कश्मीर अब आतंकियों के निशाने पर है और अमन चैन को धमाकों से क्षति पहुंचाने में अपनी भूमिका अदा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *