बानो में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन।

खूंटी :बानो प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना प्रमुख सुधीर डांग,अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद और मुखिया बानो विश्वनाथ बड़ाइक उपस्थित थे।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न गांव से आए लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा दी गई लगभग 755 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा दवा दी गई इस अवसर पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से विभिन्न प्रकार के बीमारियों के उपचार बताया जा रहे हैं तथा बीमारी का इलाज कर निशुल्क दवा कभी वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीवी बीमारी के बारे में तथा उनके उपचार के बारे में आप लोगों को बताया गया जो की स्वास्थ्य विभाग की ओर से सराहनीय पहल है।झारखंड सरकार की ओर से सभी प्रकार के बीमारियों का निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है आप सभी ग्रामीण इसका आवश्यक रूप से लाभ लें और अपने हर छोटी बड़ी बीमारियों का इलाज अस्पताल में कराएं।छोटी बड़ी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए सरकार द्वारा जो भी कैंपेन चलाई जा रही है उसका अधिक से अधिक क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण और स्वास्थ्य कर्मी प्रचार प्रसार करें जिससे दूर दराज के गांवों में निवास करने वाले ग्रामीणों को भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।जानकारी के अभाव में क्षेत्रीय ग्रामीण सरकार द्वारा प्रदेश सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं इसका विशेष ध्यान रखना है और सरकार द्वारा जो भी योजनाएं कार्यक्रम चलाई जा रही हैं उनका लाभ सीधे आम ग्रामीणों को मिले यह भी सुनिश्चित करना है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य लाभ के लिए आभा कार्ड,आयुष्मान कार्ड,अबुआ स्वास्थ्य कार्ड आदि के माध्यम से सरकार गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही हैं।मुख्यमंत्री असाध्य रोग के अंतर्गत 10 लाख रुपया तक की असाध्य बीमारी की इलाज कराई जाती है,कैंसर सभी प्रकार के गंभीर बीमारी पर भी क्षेत्र की जनता को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।आप सबों का मैं जनप्रतिनिधि हूं मुझे अपने चुनकर भेजा है आपकी हर सुख दुख में मैं आपके साथ खड़ा हूं।आप लोगों की चिंता अंबुआ सरकार को है,माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को है आप निश्चिंत होकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें।

स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मेला में विभिन्न रोगों का इलाज किया गया जैसे डायबिटीज,शुगर,बीपी,आदि रोगों का इलाज किया गया उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजने के लिए चिन्हित किया गया।तोरपा विधायक ने कार्यक्रम के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं प्रदत सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने मरीजों का हाल-चाल जाना,स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में 15 जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *