मोबाईल यूनिट के माध्यम से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो रही हैं स्वास्थ्य सुविधाएं: उपायुक्त

खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। 
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा एम.ओ.आई. सी एवं चिकित्सकों के कार्य व दायित्वों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
उन्होंने सभी एम.ओ.आई.सी को निर्देशित किया कि आधारभूत संरचना, दवाईयों की उपलब्धता एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित सूची उपलब्ध कराई जाय। साथ ही सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आवश्यक उपकरणों व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक सभी एम्बुलेंस में उपलब्ध संसाधनों को दुरुस्त करते हुए व्यवस्थित किया जाना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने समय-समय पर प्राशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संसाधनों का पूर्ण व उचित प्रयोग अतिआवश्यक है।

उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी में आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी योग्य लाभुक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय ताकि हर एक जरुरतमंद व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने सम्बन्धित एम.ओ.आई. सी को निर्देशित किया कि बिरबांकी एवं उलिहातु में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाय।

इसके अलावा बैठक के दौरान अस्पतालों में मशीनों की कमी, चिकित्सकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने
से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों में मशीनों की कमी, मशीनों एवं उपकरणों का प्रयोग व अन्य व्यवस्थाओं से सम्बंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। 

इसके अतिरिक्त OPD के सम्बन्धित मामले व मरीजों का परीक्षण सम्बन्धित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अड़की प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में MTC सेंटर को जल्द से जल्द क्रियाशील करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही सदर अस्पताल व MCH अस्पताल की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने हेतु चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि मेडिकल यूनिट को मजबूत किया जाय। साथ ही MCH में स्त्री रोग, आई व शिशु रोग ओपीडी का संचालन करने के उपायुक्त ने निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहू एवं रनियां में महिला चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिले के सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।

स्थानीय स्तर पर नेत्र रोगियों के लिए उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला अंतर्गत मोबाईल आई केयर वाहन संचालित है। इस दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि ENT, आई स्पेशियलिस्ट, डेंटल एवं डर्मेटोलॉजिस्ट के विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम द्वारा मोबाईल यूनिट के माध्यम से ग्राम स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाय।  उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं ग्राम स्तर पर उपलब्ध हों। इसके लिए मोबाईल वाहन में आवश्यक संसाधन व विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *