कांग्रेस अल्संख्यक विभाग की बैठक में कैसर खान को जिला अल्पसंख्यक विभाग का जिला अध्यक्ष बनाने की मांग
खूंटी: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक मंगलवार को खूंटी सांसद आवास में हुई। जिला प्रभारी एसएस रिजवी और जॉन दिलीप तिग्गा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।बैठक में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश एवं जिला कमेटी का गठन पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसएस रिज़वी और जॉन दिलीप तिग्गा ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य नई कमेटी का गठन कर कांग्रेस अल्पसंख्यक को मजबूती प्रदान करना है। बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि कैसर खान को ही खूंटी जिला अल्पसंख्यक विभाग का जिला अध्यक्ष बनाया जाए। बैठक के बाद कमिटी जिले के डीसी लोकेश मिश्रा से भेंट कर अल्पसंख्यक के विकास के लिए चर्चा किया गया।बैठक में मुख्य रूप से खूंटी जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ,सयूम अंसारी, जमील अख्तर, कृष्णा प्रसाद, पपलू खान, तौफीक अंसारी, अमृत कोंगारी, मोहम्मद छोटू, लालू साहू ,मोहम्मद सोनू, जाहिद रैन, आमिल, कयुम अंसारी, अफसर समिति काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश के सचिव पीटर मुंडू और संचालन कैसर खान एवं धन्यवाद ज्ञापन पांडेया मुंडू ने किया।