बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों के बीच डीटीओ मारुति मिंज ने हेलमेट का किया वितरण
खूंटी :सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत खूंटी में ऑन रोड़ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हेतु अनुरोध किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज ने यातायात नियम का उल्लंघन कर रहे, बिना हेलमेट का वाहन परिचालित कर रहे लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को गुलाब का फूल दे कर यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा लोगो को निर्देशित गया कि सही उम्र होने पर वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन का परिचालन करें। किसी भी स्थिति में अवयस्क बच्चों को वाहन ना दें। सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों, साइनेज एवं अन्य सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की जानकारी होने पर एंबुलेंस या पुलिस हेल्पलाइन को अविलंब सूचित करें और सड़क दुर्घटना पीड़ित को समय पर सहयोग कर नेक नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। परिवहन कार्यालय का प्रयास है कि यथासंभव सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
मौके पर नेहरू युवा केंद्र के छात्रों द्वारा भी लोगो को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। लोगो को सड़क सुरक्षा के पालन करने हेतु शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट संदीप हेमरोम, नेहरू युवा केंद्र के दीपक कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।