मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने केन्द्र सरकार से झारखंड में पूर्ण हो चुके कार्यों के आधार पर केन्द्रांश देने की मांग की

नई दिल्ली: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने केन्द्रीय विद्युत और नवीन एंव नवकरणीय उर्जा मंत्री से झारखंड राज्य में पूर्ण हो चुके कार्यों के आधार पर केन्द्र सरकार से केन्द्रांश देने का अनुरोध किया। ज्ञातव्य हो कि मिथिलेश कुमार ठाकुर भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों विद्युत और नवीन एंव नवकरणीय उर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने गए हैं। दो दिवसीय चलने वाले इस सम्मेलन में मिथिलेश कुमार ठाकुर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने प्रतिनिधि के रूप में अधिकृत किया है।
म्ंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सोलर पार्क तथा सोलर प्लांट लगाने के लिए पर्यावरण विभाग से अविलंब एनओसी देने को कहा है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि राज्य सरकार के पदाधिकारी और केन्द्र सरकार के पदाधिकारियों का एक समिति बना लेने से एनओसी प्रक्रिया में तेजी आएगी। मंत्री मिथिलेश ने बताया कि कुसुम कम्पोनेट ए के अंतर्गत 1 मेगावाट के स्थापना में 5 करोड का खर्च आता है परंतु लाभुकों को बैंक से ऋण नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण किसानों एवं लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्रीय विद्युत और नवीन एंव नवकरणीय सचिव को सभी बैंकों के सीएमडी को इस संबंध में निर्देश देने को कहा है। इसके अतिरिक्त झारखंड में चल रही विद्युत परियोजनाओं के बारे में मंत्री मिथलेश ने केन्द्रीय मंत्री को विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *