मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी की कमान,7897 वोटों से जीते,शशि थरूर को मिले 1072 वोट

दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी की कमान मिल गई। खड़गे को 7897 वोटों से अपनी जीत दर्ज की। जबकि शशि थरूर को 1072 वोट मिले।

करीब 24 साल बाद पहली बार देश में गैर गांधी परिवार से कोई नेता कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने है. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी परिवार से अध्यक्ष रहे थे. बता दें, 137 साल के इतिहास में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 6वीं बार चुनाव हुए. 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोटों से अपनी जीत दर्ज की. वहीं इस चुनाव में उनके खिलाफ लड़ रहे शशि थरूर को केवल 1072 वोट ही मिले. वहीं, उनके 416 वोट अमान्य हो गए. बता दें, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव हुआ था जिसमें कुल 9385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे. 
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी. लेकिन उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. जिसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *