हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो ने किया संकल्प सभा,सीएम चंपाई सोरेन सहित कई नेताओं ने भाजपा पर बोला हमला

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को झामुमो ने पुराना विधानसभा मैदान में संकल्प सभा का आयोजन किया। इसमें प्रदेश के अलग अलग जिले से झामुमो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

संकल्प सभा में हजारों की संख्या में आए झामुमो कार्यकर्ता ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हेमंत सोरेन की जबतक रिहाई नहीं होती है तब तक न्याय यात्रा चलाने और वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को पराजित करने का संकल्प लिया गया। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और हेमंत सोरेन सरकार में किए जा रहे विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा की। सीएम ने कहा कि हेमंत बाबू इस राज्य की जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया। गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा। यही नहीं गांव गांव में विकास के कार्य हुए।यह सब भाजपा को देखा नहीं गया। उसके नेता के पेट में दर्द होने लगा। उन्होंने कहा कि जिस साढ़े आठ एकड़ भूमि के लिए हेमंत बाबू को ईडी ने गिरफ्तार किया और जेल भेजा उसका अबतक कोई सबूत नहीं मिला है। भाजपा जब जनता के बीच कमजोर पड़ती है तो केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए साजिश करती है। इसी साजिश के तहत भाजपा ने हेमंत बाबू को फंसाने का काम किया है।
संकल्प सभा में आए लोगों को सीएम ने कहा कि यदि हेमंत बाबू को इंसाफ दिलाना है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर भाजपा के प्रत्याशी को वोट नहीं देना है। सभी 14 सीटों पर महागठबंधन के साथी को जीतना है।
उन्होंने कहा कि झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया और इस पर जीत दर्ज की है। पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव झामुमो ने हेमंत बाबू के नेतृत्व में लड़ने का काम किया और जनता ने सत्ता पर बैठाया। अहंकारी भाजपा सरकार की विदाई हुई। सीएम ने कहा कि हेमंत बाबू ने सीएनटी एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने का काम किया। लेकिन भाजपा ने इस कानून को कमजोर करने का काम किया।
वहीं लातेहार से झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि लोगों के मन में ज्वाला भड़क रही है कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेवजह गिरफ्तार कर क्यों जेल भेज दिया गया है। हेमंत सोरेन ने भाजपा के प्रस्ताव को ठुकराने का काम किया तो झूठे केस में जेल भेजने का काम किया गया। लेकिन चंपाई सोरेन की सरकार एकजुट है और मजबूती से विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में संकल्प सभा इसलिए बुलाया गया है। आपके अंदर जो भाजपा के खिलाफ गुस्सा और हमारे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन के प्रति जो प्यार है उसे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखाना है।
ईडी और सीबीआई लगाकर चुनी हुई सरकार को तबाह करना चाहते हैं। इनके गलत मनसूबों को फेल करना है।
वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि इस देश को चार गुजराती मिलकर लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासियों की आवाज को दबाने का साजिश किया जा रहा है। लेकिन यहां के आदिवासी मूलवासी डरने वाला नहीं है।
जब झारखंड के लोग अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने लगे तो भाजपा ने षड्यंत्र का लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को फंसाने का काम किया है।
संकल्प सभा में कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी,झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद पाण्डेय ,खूंटी जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद सहित कई झामुमो नेताओं ने संबोधित किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन रांची झामुमो जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *