दो लाख का इनामी पीएलएफआई के जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुलतान गिरफ्तार

खलारी (गणादेश) : मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हरहु बसरिया ग्राम में निर्माणधीन पुल में मुंसी भूपेंद्र यादव का हत्यारा कृष्णा यादव उर्फ सुलतान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कुख्यात अपराधी कृष्णा पर 2014 से कई थाना में मामला दर्ज है। सुल्तान का तलाश पुलिस कई वर्षों से कर रही थी। जिसके बाद 15 जनवरी के रात्रि पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लाख का इनामी पीएलएफआई सदस्य कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान अपने दस्ता सदस्यों के साथ कुडू थानान्तर्गत गुड़गुड़गढ़ा धोबीघाट गया हुआ है। सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा वहां छापामारी करने गयी थी, परन्तु कुछ देर पूर्व हीं वहां से जा चुका था। आगे सूचना मिली कि वह अपने सदस्यों के साथ मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटा पहाड़ से हरहु बसरिया जाने वाली कच्ची सड़क के पास जंगल में दो अन्य दस्ता सदस्यों के साथ छुपा है तथा किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा है। सूचना का सत्यापन पर पुलिस उपाधीक्षक खलारी रांची के नेतृत्व में एक नक्सल विरोधी अभियान सह छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जंगली क्षेत्र का घेराबंदी कर भागने के क्रम में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के जोनल कमाण्डर सह झारखण्ड स्टेट कमेटी सदस्य कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को अवैध हथियार, गोली एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। कृष्णा यादव के निशानदेही के आधार पर नकटा पहाड़ क्षेत्र के अम्बाटांड़ जंगल में स्थित क्षतिग्रस्त मकान में काला रंग के बैग में छिपाकर रखा हुआ एक कारबाईन एवं छः जिन्दा गोली तथा एक कंबल बरामद किया गया। सुल्तान 2014 से प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन से जुड़ा है, क्षेत्र के जमीन कारोबारी, क्रसर मालिक, ईंट भट्ठा मालिक तथा विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम की मांग करता है और नहीं देने पर कार्य स्थल पर दस्ता सदस्यों के साथ जाकर आगजनी, तोड़फोड़, एवं फायरिंग तथा हत्या तक की घटना को अंजाम देता है। आगे उसके द्वारा बताया गया कि कुछ और हथियार नकटा पहाड़ और चंदवा थाना क्षेत्र के सीमा के बीच जंगल में बना नाला के पास छिपाकर रखा है तथा उसी क्षेत्र में उसके दस्ता सदस्य भी रहते है। उसके बताये अनुसार उक्त क्षेत्र में पुलिस बल उसे ले कर पैदल तलाशी एवं छापामारी अभियान चला रही थी कि इस बीच में पुलिस को धक्का देते हुए रस्सा छुड़ाकर भागने लगा जिस कम में पथरीला गंड्डा में गिर गया जिसे वह चोटिल हो गया। इसी कम में पुलिस उसे पकड़कर पुनः गिरफ्तार कर ईलाज हेतु रिम्स रॉची में भर्ती करायी है जहां वह पुलिस अभिरक्षा में ईलाजरत हैं। छापामारी दल में रामनारायण चौधरी पुलिस उपाधीक्षक खलारी, विजय कुमार सिंह, सह थाना प्रभारी खलारी, गोविन्द कुमार, थाना प्रभारी मैकलूस्कीगंज, चंदन कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी चान्हो, रितेश कुमार महतो, थाना प्रभारी बुढ़मू, दीपक कुमार साव, मैकलुस्कीगंज व सशस्त्र बल शामिल थे।

सुल्तान का आपराधिक इतिहास

झारखंड के कई जिलों के थाना में सुल्तान का आपराधिक इतिहास चान्हों थाना, बुड्मू थाना, पिपरवार थाना, चंदवा थाना, कांके थाना, कुडू थाना, कैरो थाना, पतरातु थाना, खलारी थाना, मैकलुस्कीगंज थाना, बालूमाथ थाना, लातेहार थाना, मनिका थाना, पिठौरिया थाना, भण्डरा थाना सहित अन्य में हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी, आगजनी, वसूली, मारपीट, लूटपाट,आर्म्स एक्ट,17 सीएलएएक्ट सहित कुल 57 मामला दर्ज है।

फोटो :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *