जेसीआई रांची ने 2025 का पहला कम्युनिटी प्रोजेक्ट “प्रयास” के तहत किया कंबल वितरण

रांची :जेसीआई रांची ने रविवार को पिठौरिया चौक के पास स्थित एक गाँव में जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कर 2025 का अपना पहला कम्युनिटी प्रोजेक्ट “प्रयास” सफलतापूर्वक पूरा किया। कार्यक्रम के दौरान बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण के साथ-साथ बच्चों के लिए खिलौने, मिठाइयाँ, चॉकलेट और सभी के लिए खिचड़ी का वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में ढोल-नगाड़ों और उत्साह का माहौल बना रहा, जो सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

जेसीआई रांची के नव-निर्वाचित अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन और उनकी टीम की इस सराहनीय पहल ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर जेसी विक्रम चौधरी, अमित अग्रवाल, केशव बजाज, ऋषभ छापरिया, अनीश जैन, समर्थ बजाज, अक्षत अग्रवाल, सृजन हेतमसरिया, अभिषेक जैन, कौशल अग्रवाल, मयंक चौधरी, अभिनव गर्ग, केतुल भाई पटेल, और अभ्युदय मोदी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जेसी सौरभ जालान, यश गुप्ता, और रीतेश जैन ने कुशलता से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *