सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की हुई बैठक
खूंटी :मुरहू मण्डल में सदस्यता अभियान को लेकर मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदस्यता अभियान मण्डल प्रभारी नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित थे, साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष कांशी नाथ महतो, जिला महामंत्री सह मण्डल सदस्यता अभियान सह प्रभारी संजय साहू उपस्थित थे. बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में भाजपा सदस्यता अभियान चला रही है. विधानसभा चुनाव के चलते झारखंड प्रदेश में यह अभियान विलम्ब से शुरू हुआ है. कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सदस्यता अभियान में सभी की भागीदारी हो इसलिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, सामान्य वर्गों को भाजपा का सदस्य बनाएं.साथ ही कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. यह सदस्यता अभियान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का प्रयास है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं अभियान में सक्रिय भूमिका निभाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग पार्टी के साथ जुड़ सकें और संगठन को सशक्त किया जा सके.
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री सह मण्डल सदस्यता अभियान सह प्रभारी संजय साहू ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान महत्वपूर्ण है. यह आम जनता से जुड़ने और उनके मुद्दों को समझने का मौका भी है. बैठक में जिला सह मिडिया प्रभारी महावीर राम, मण्डल महामंत्री भुनेश्वर मांझी, सुखमोहन नायक, सुरेश प्रसाद, बसंत प्रसाद,विजय प्रसाद, लोकनाथ मुंडा, लीलावती कश्यप, किरण देवी, फूलमनी बोदरा, बीना देवी, गोमेश्री पहान, सोतो मानकी, सुनील गुप्ता, रामा भगत, जगमोहन पूर्ति, शंकर महतो, राजेश महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.