श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर का शुभ उद्घाटन 5 जनवरी को,तैयारियां जोरों पर
रांची :श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की एक बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल की अध्यक्षता मे ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय शिवगंज हरमू रोड मे संपन्न हुई।बैठक मे 5 जनवरी को अरगोड़ा पुंदाग मे श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर का भाव शुभ उद्घाटन की तैयारीयों पर विस्तृत चर्चा की गई। एवं सदस्यों को विभिन्न कार्यों की जिम्मेवारी दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से गुरु जी के परम शिष्य संजय सर्राफ को ट्रस्ट का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। श्री कृष्ण प्रणामी शिव धाम मंदिर का शुभ उद्घाटन 5 जनवरी को प्रातः 10 बजे ट्रस्ट के संस्थापक संत शिरोमणि श्री श्री 1008 स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा तथा प्रणामी समाज के संत महात्माओं की उपस्थिति मे होगा। साथ में 5 जनवरी से 8 जनवरी तक चार दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, वाणी चर्चा एवं बीतक कथा, तथा परमहंस संत शिरोमणि डॉ स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कर कृष्ण अमृत कथा एवं परम पूज्य श्री श्री 108 श्री मोहन प्रियाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से तारतम वाणी तथा अन्य संत महात्माओं के द्वारा दिव्य प्रवचन किया जाएगा।बैठक में ट्रस्ट उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ, सज्जन पाड़िया, विशाल जालान, विष्णु सोनी, संजय सर्राफ, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।