आरा में आयोजित दीक्षांत समारोह में पहुंचे बिहार के महामहिम राज्यपाल
भोजपुर(आरा) वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पुराने कैंपस में आयोजित विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आरा पहुंचे।जहां उनको सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद बैंड बाजो के साथ विधिवत रूप से उनको मंच पर ले जाया गया। इस दौरान राज्यपाल ने सैकड़ो गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किया।महामहिम राज्यपाल के पहुंचने पर मंच पर उपस्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने उनका अभिनंदन किया।वहीं दीप प्रज्वलित करके राज्यपाल द्वारा इस कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया गया। इसके बाद कुलपति के संबोधन के पश्चात विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से राज्यपाल का अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने इस दीक्षांत समारोह के माध्यम से सैकड़ो छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया। इस समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र-छात्राएं भारतीय परिधान में दिख रहे थे।जहां छात्र कुर्ता पजामा व पीला पगड़ी और पीला गमछा लेकर इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहीं छात्राएं भारतीय परिधान साड़ी में पहुंची हुई थी।इस दौरान कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बन रही थी। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए शाहाबाद जनपद के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सब आप सभी के सहयोग से ही संपन्न हो पाया है। क्योंकि इतना बड़ा आयोजन करने के लिए सब की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने इसको चुनौती के तौर पर लिया था। क्योंकि 6 साल बाद आयोजित इस दीक्षांत समारोह को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी।आज यह दिन आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था।वहीं उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों का भी बहुत सहयोग इस कार्यक्रम में मिला।गवर्नर साहब ने यहां आकर सैकड़ो छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में एक नया अध्याय लिख रहा है।