तेजप्रताप यादव के पीएम पर आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी ने घेरा, कहा, अभी तो उनकी पार्टी ने उन्‍हें दरकिनार कर दिया है, पूरे बिहार से दरकिनार कर दिया जाएगा

पटनाः तेज प्रताप यादव द्वारा पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद बीजेपी ने इसकी कड़ी निंदा की है।पथ निर्माण मंत्री निति‍न नवीन ने तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट पर उन्‍हें चेतावनी दी है कि ऐसे शब्‍दों का प्रयोग नहीं करें। मंत्री ने कहा कि अभी तो उनकी पार्टी ने उन्‍हें दरकिनार कर दिया। बिहार में भी उनको दरकिनार कर दिया जाएगा। राजद में खुुद हाशिये पर हैं। हताशा-निराशा में वे ऐसे शब्‍दों का प्रयोग कर रहे हैं उन्‍हें चेतावनी देता हूं कि ऐसा न बोलें। देश के प्रधानमंत्री के लिए क्‍या शब्‍द होने चाहिए इसका न तो उन्‍हेंं सामाजिक ज्ञान है और न घर में उन्‍हें ऐसे संस्‍कार दिए गए हैं। बताते लें कि तेजस्‍वी यादव ने बुलडोजर अभियान पर तंज कसते हुए कहा था कि चीन ने हमारी सीमा में दो गांव बसा लिए, लेकिन बुलडोजर तो दूर इनकी हिम्‍मत नहीं कि उसके बारे में दो शब्‍द भी बोल सकें। बुलडोजर सिर्फ जाति-धर्म देखकर ही चलाएंगे, या राष्‍ट्र की एकता, अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे। अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक शासन-प्रशासन क्‍या कर रहा था? इधर, आरजेडी के प्रवक्‍ता मृत्‍युंजय तिवारी ने कहा, बीजेपी को यह बताना चाहिए कि आखिर ये बुलडोजर बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी और अपराध पर कब चलाएंगे? हमारे नेता तेजप्रताप ने बिल्‍कुल सही बात कही है। कोर्ट की रोक के बावजूद कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *