डीएवी स्कुल गिद्दी में रामनवमी पर श्री राम,जानकी तथा भक्त हनुमान की निकाली गयी झांकी
संवाददाता :
गिद्दी: डीएवी स्कुल गिद्दी ए में रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रभु श्री राम, माता जानकी एवं राम भक्त हनुमान की झांकी निकाली गई। इस झांकी में राम की भूमिका में वैभव और सीता की भूमिका साक्षी शर्मा ने अदा की थी जबकि रामभक्त हनुमान की भूमिका को आदर्श (तीनो 7वीं कक्षा) ने बखूबी निभाया.तीनो बच्चे अपनी अपनी भूमिका को अपनी अदाकारी से जीवंत बना दिया. वहीं कक्षा पंचम की छात्रा दीपांजलि प्रियदर्शनी ने महिषासुरमर्दिनी स्त्रोतम का सस्वर गायन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के.सिंह ने प्रभु श्री राम के जीवन,त्याग और मर्यादा पालन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जीवन में मर्यादा का पालन करने पर बल दिया। सहायक क्षेत्रीय अधिकारी(झारखंड जोन-एफ) एम.के.सिन्हा ने अपने संदेश में सभी बच्चों, शिक्षक गण ,और अभिभावकों को रामनवमी सह नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। समस्त कार्यक्रम का संचालन सीसीए विभाग के द्वारा किया गया।

