लातेहार शहर में पीसीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का मंत्री बैद्यनाथ राम ने किया शिलान्यास

लातेहार : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री सह स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने रविवार को लातेहार नगर पंचायत के अलग अलग वार्ड में कई पीसीसी सड़क,नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार साथ थे। सबसे पहले मंत्री ने वार्ड संख्या-07 में विजय राम के घर से सामुदायिक भवन तक नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उसके बाद वार्ड संख्या- 10 में पंकज गुप्ता के घर से मनीष ठाकुर के जमीन तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य, वार्ड संख्या- 12 अमवाटिकर में छलका के समीप पीसीसी पथ का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-02 बानपुर में पोचरा रोड कालीकरण से लेकर रामानुज उपाध्याय के घर तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास, बानपुर में तारू झरिया में छलका निर्माण कार्य का शिलान्यास, बानपुर में खइटू सिंह के घर से देवी मंडप तक नाली निर्माण का शिलान्यास, बानपुर में मईनी बांध से कुणाल यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास, बानपुर में नवल पाठक के घर से पुल तक नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। हेरहंज प्रखंड में चिरू पंचायत के बीजरा ग्राम में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत पथ मरमती कार्य का शिलान्यास किया गया।

मौके पर मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि सभी वार्ड में पीसीसी सड़क और नाली बहुत जरूरी है। विधायक फंड से यह निर्माण होना है। इस अवसर पर दीपक कुमार, अंकित पाण्डेय,विशाल कुमार, विवेक कुमार,चन्दन कुमार जी,गुंजन कुमार, संदीप अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *