उपायुक्त की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की हुई बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

खूंटी: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड से सम्बंधित बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा थानों एवं कैंपो में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, मूलभूत आवश्यकताओं एवं आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिले में शैडो एरिया जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, उन क्षेत्रों को चिन्हित कर मोबाइल नेटवर्क लगाने एवं पूर्व से लगे टावर को अपग्रेड करने पर चर्चा की गई। थाना एवं कैम्पों में लगे सोलर लाइट की मरम्मती या आवश्यकता अनुसार नए सोलर पैनल लगाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।
SC/ST एवं महिला थाना के भवन निर्माण को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया। पेयजल सुनिश्चित कराने के मद्देनजर पुलिस लाइन में चेक डैम निर्माण पर भी चर्चा किया गया। वाहनों के पार्किंग को लेकर आवश्यकता अनुसार पार्किंग शेड निर्माण करने का निर्देश दिया गया। कुछ कैंपों में समय-समय पर पेयजल की समस्या होने की जानकारी सामने आई, जिसे लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को कैंपों में पेयजल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। हुंट कैंप के निकट तेज गति से संभावित वाहन दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिससे सड़क दुर्घटना को पूर्णतया रोका जा सके। इसके अलावा कई अन्य विषयों पर चर्चा कर उपायुक्त द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सीआरपीएफ, एस०एस०बी, कोबरा बटालियन के पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *