निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी का मामला दर्ज
पटना: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते पप्पू यादव पर एक व्यवसाई से एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले में मामला दर्ज किया गया है। चुनाव परिणाम जारी होने के बाद केंद्र में सरकार बनते ही बिहार की नीतीश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एक करोड़ रुपये की रंगदारी का मामला दर्ज किया है। एक बिजनेसमैन ने उन पर पैसे ऐंठने की कोशिश का आरोप लगाया है।पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर श्री यादव ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। चेतावनी दी कि उसे अगले पांच साल तक सांसद से निपटना होगा।