उपायुक्त ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया
खूंटी: जिला प्रशासन द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता मद अन्तर्गत प्रोजेक्ट उत्कर्ष सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स खेल परियोजना संचालन किया जा रहा है। खूँटी जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में खेल शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। इसके अंतर्गत आज बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में ओपन ट्रायल किया गया, जिसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से जिले में श्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं को शिविर में भाग लेने हेतु चयन एवं प्रोत्साहित करेंगे।
उपायुक्त ने उत्कर्ष खेल परियोजना के सफल संचालन को लेकर आशिक निर्देश दिए, जिससे खूंटी जिला के खेल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का प्लेटफॉर्म तैयार हो सके।
इस चयन प्रशिक्षण के सफल आयोजन में अनिरुद्ध सिंगारे प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रणव कुमार, प्रोजेक्ट कोडिनेटर, रोशन मिंज, प्रकाश कच्छप, जोसेफ नाग, अनिमा तीडू, अल्पना कच्छम, भुपेन्द्र प्रधान, शारीरिक शिक्षक, सिकन्दर पुराण, नीरज साहू, जोलेन टोपनो, शारीरिक शिक्षक मो० रियाज व अमृता कुमारी महता ने चोगदान दिया।
जिला प्रशासन खेल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने एवं समावेशिता को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु प्रतिबद्ध है।

