अम्बेेडकराई पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी रामहरि गोप ने रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए किया नामांकन

रांची: रांची संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद अब तक कुल 20 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र खरीदे हैं। अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन दिनांक 30 अप्रैल को 12 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र खरीदे जबकि पहले दिन 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा खरीदा था।
दूसरे दिन नाम-निर्देशन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों ने नाम निम्न हैं :-*

  1. कामेश्वर प्रसाद साव, निर्दलीय
  2. अरशद अयूब, निर्दलीय
  3. निपु सिंह, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी
  4. प्रवीण कच्छप, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी
  5. यशस्विनी सहाय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  6. प्रवीण चन्द्र महतो, निर्दलीय
  7. सोमा सिंह, जय महाभारत पार्टी
  8. रंजना गिरि, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)
  9. बीरेन्द्र नाथ मांझी, अबुआ झारखण्ड पार्टी?
  10. देवेन्द्र नाथ महतो, निर्दलीय
  11. कोलेश्वर महतो, निर्दलीय
  12. विनोद उरांव, बहुजन मुक्ति पार्टी
    एक अभ्यर्थी ने दाखिल किया नामांकन
    30 अप्रैल 2024 को अम्बेेडकराई पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी रामहरि गोप ने नामांकन दाखिल किया। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। अब तक रांची संसदीय क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। कल एसयूसीआई के अभ्यर्थी श्री मिंटू पासवान ने नामांकन दाखिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *