उपायुक्त ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

खूंटी: स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही इस दौरान उपस्थित बच्चों एवं युवाओं को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। बताया गया कि व्यक्ति का मत अनमोल है। इस दौरान जागरूक मतदाता के कर्तव्यों का पूर्ण पालन करने व सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
इसके साथ ही युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार की महत्ता से अवगत कराने हेतु अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए खेल प्रतिभागियों ने इस चुनाव में एक भी मतदाता न छूटे का संदेश प्रेषित किया।
मौके पर उपायुक्त द्वारा युवा मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि 18 वर्ष से ऊपर सभी अपना पंजीकरण कराएं और जागरूक मतदाता बनें। हम सभी को अपने स्तर से मतदाता जागरूकता के इस महाभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप कोषांग के नोडल सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *