झामुमो कार्यकारिणी की बैठक में झामुमो विधायक सीता सोरेन और बैद्यनाथ राम ने बनाई दूरी
रांची: विधानसभा बजट सत्र से पहले कांके स्थित सीएम आवास पर सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में झामुमो कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में झामुमो के कई विधायक अनुपस्थित रहे। इसमें मुख्य रूप से सीता सोरेन और बैद्यनाथ राम हैं। वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कोर्ट के द्वारा विधानसभा बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं दिए जाने पर झामुमो में उदासी देखी गई। बैठक में सीएम चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही प्रदेश भर में झामुमो का न्याय यात्रा और उपवास कार्यक्रम पर विमर्श किया गया।

