दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण कर रंबल स्ट्रिप एवं साइनेज लगाएं: उपायुक्त
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिला में सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने हेतु विभिन्न उपायों की समीक्षा की गई। जिले के सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समीप आवश्यकतानुसार रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया गया। जिला में घनी आबादी वाले क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया की मुख्य मार्गों में दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण कर रंबल स्ट्रिप एवं साइनेज लगाएं। संबंधित अधिकारी को गुड समरिटन का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
जिला अंतर्गत चिन्हित किए गये ब्लैक स्पाॅट तथा वलनरेबल स्पाॅट के संबंध मे समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को किस तरह नियंत्रित किया जाय, इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को मुख्य मार्गों पर गति सीमा संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर क्षेत्र में हो रहे जाम, यातायात व्यवस्था तथा वाहनों के ठहराव के समस्या पर समीक्षा की गई । इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नो वाहन पार्किंग जोन में लगाये गये वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने एसडीओ श्री अनिकेत सचान को जिला मुख्यालय में यत्र-तत्र लगाई गयी दुकानों को निर्धारित स्थान पर करने की दिशा में आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलाए जाने चाहिए तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाय।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाना चाहिए ताकि हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझे।