डीसी ने कारा में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली,दिए आवश्यक निर्देश
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में कारा सुरक्षा समिति से सम्बंधित बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी से कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा करने के क्रम में विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की।
साथ ही सी.सी.टी.वी, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं की वर्तमान स्थिति पर विशेष विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि कारा सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थाओं को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। कारा में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिए तथा इंटरनल सिक्योरिटी प्लान पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री अमन कुमार ने वाच टावर की मरम्मती, महिला बैरक निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारी से कारा की सुरक्षा सहित भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कारा में कार्यरत कर्मियों एवं कारा सुरक्षा में तैनात पुलिस बल की उपलब्धता की भी जानकारी ली। जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से पूर्व में दिए गए अंगरक्षकों की भी समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को कारा निरीक्षण कर जांच करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि कारा में स्वास्थ्य जांच के लिए समय – समय पर मेडीकल कैंप भी आयोजित किए जाय।