मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाली गई जुलूस-ए मोहम्मदिया

बड़कागाँव इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर बड़कागाँव प्रखंड के बादम, बलिया, डाड़ी कलां, सिंदवारी, चेपा खुर्द, महुदी, बड़कागांव चट्टी, मुस्लिम मोहल्ला, महुगांई, सीरमा, छावनियां, नगड़ी, कनकी डाड़ी, चंदौल, पंडरिया, मिर्ज़ापुर, कानोदा, हाहे सहित रुद्दी में मिलाद- उन- नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर मस्जिदों के इमाम द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब से जुड़ी बातें लोगों के बीच बताया गया । विदित हो कि पैगंबर मोहम्मद का जन्म अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में 570 ईस्वी में हुआ था। इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी -उल -अव्वल के 12वें दिन ईद -उन मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाया जाता है । मौके पर इस्लाम धर्म मानने वाले लोगों के द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी के रूप में इस मौके पर लोग जुलूस निकालकर खुशियां मनाई । जुलूस के दौरान रजाई मुस्तफा कमेटी बड़कागांव के सदर मोहम्मद मुजफ्फर के तरफ से लंगर का भी इंतजाम किया गया था ।
वही जगह जगह पर लोगों के द्वारा शरबत पानी एवं बिस्किट का भी इंतजाम किया गया था। जुलूस-ए- मोहम्मदिया कार्यक्रम के दौरान बड़कागाँव थाना प्रभारी बिनोद तिर्की एवं डाड़ी कलां थाना प्रभारी मणिलाल सिंह के नेतृत्व में जगह-जगह सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त देखे गए। जुलूस मोहम्मदिया के पूर्व संध्या से ही मस्जिदों एवं गलियों में आकर्षक सजावट की गई थी बादम में मस्जिद चौक, और अली नगर में चाइनीज लाइट, गुब्बारा, और फूलों से सजाया गया था। वहीं डाड़ी कलां एवं चेपा खुर्द के गलियों को गुब्बारों से सजाया गया था। डाड़ी कलां के मस्जिदे गौसिया के इमाम दानिश रजा, कनकी डाड़ी में सदर मो० सुलतान के अगुवाई में जुलूस निकाला गया।
मौके पर जिप प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, बड़कागांव मध्य पंचायत मुखिया तकरीर मुला खान, बादम सदर मो मोकित उल्लाह, सचिव शहंशाह खान, नसीब खान, पप्पू खान ,पंचायत समिति सदस्य राजा खान, फिरोज खान, पिंटू खान, मोहम्मद सलीम, अली रजा, तस्लीम आरिफ ,मोहम्मद तामीर, फिरोज आलम ,मजहर मलिक, रियासत हसन, बाबर हुसैन, मोहम्मद मोहिबुल्लाह, शमशेर आलम, शहजाद रही, मोहम्मद मोइनुद्दीन, सबू खान , जुनेद खान, सोनू इराकी, मोहम्मद साबिर, गुरु चट्टी सदर मोहम्मद मेराज ,सेक्रेटरी मोहम्मद सफरुद्दीन, सिरमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद वसीम, मोहम्मद ,मोहम्मद नसरुल्लाह, सहित भारी संख्या में लोगों को उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *