पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सत्र 2021-2023 में नामांकित छात्र-छात्राएं 25 मार्च से 31 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ दो अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. रजिस्ट्रेशन वाले छात्रों को माइग्रेशन और विवरणी भी अपलोड करना होगा. इसके बाद अपने सूचीकरण फॉर्म के साथ शुल्क जमा करेंगे. छायाप्रति अपने स्नातकोत्तर केंद्र (कॉलेज) में जमा करेंगे.
विवि स्नातकोत्तर विभागों में नामांकित विद्यार्थी डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा किये गये शुल्क की छायाप्रति जमा करेंगे. रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में छात्रों को 461 रुपये जमा करनी है. यहां से उनका वैलिडेशन किया जायेगा. कॉलेजों में संचालित स्नातकोत्तर केंद्र पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है.