डीएवी लातेहार में अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी आयोजन सह वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्र घोषित

लातेहार : स्थानीय भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार में आज अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के वार्षिक परीक्षा परिणाम पत्र का वितरण किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के संस्कृताचार्य दिनेश दुबे ने विद्यालय परिवार के साथ वैदिक मंत्रोच्चार एवं गायत्री मंत्र किया । तत्पश्चात कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के संग मंच पर आमंत्रित कर के परीक्षा परिणाम पत्र प्रदान किया गया।
अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय के पठन पाठन कार्य से हम सभी संतुष्ट हैं और इस तरह के आयोजनों से दूसरे विद्यार्थियों को बेहतर रिज़ल्ट करने की सकारात्मक प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात रंजन और परीक्षा विभागाध्यक्ष सह विद्यालय के एकेडेमिक इंचार्ज श्री राकेश रंजन तिवारी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी विद्यालय विगत वर्षों में ऑनलाइन पढ़ाई लिखाई के साथ साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए तथा सर्वागीण विकास एवम सभी तरह के सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्य करने के लिए तत्पर रहा। इसके साथ ही झारखंड सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 1 से सभी ऊपर के कक्षाओं को विद्यालय में ऑफलाइन कक्षा संचालन सुचारू रूप से कर रहा है । विद्यालय के एडमिशन इंचार्ज सूरज कुमार मिश्रा ने अभिभावकों को नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नए नामांकन से जुड़ी कई जानकारियां प्रदान की । उन्होंने कहा कि विद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ है । नए सत्र के लिए कक्षाओं का शुभारंभ आगामी 28 मार्च 2022 से होगा । विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात रंजन ने अभिभावकों से बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच रखने ,उनके भावों का आदान प्रदान करने और उन्हें एक जिम्मेदार अभिभावक होने का एहसास दिलाने की अपील की । उन्होंने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी विद्यालय कोरोना जैसे पेंडेमिक समय में भी बच्चों के शैक्षणिक विकास और स्वास्थ्य का ख्याल रख कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। इसके लिए अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी सभी अपने-अपने परस्पर उत्तरदायित्वों को समझें ।

अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन परिवार को कई प्रकार के सुझाव प्रदान किये एवं विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों की सराहना करते हुए विद्यालय को हर सम्भव सहायता के लिए आश्वस्त किया । साथ ही साथ डीएवी के प्रभारी प्राचार्य की विद्यालय क्रिया कलाप के लिए सराहना की। अभिभावकों ने कहा कि श्री प्रभात रंजन विद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए हर संभव प्रयासरत हैं । विद्यालय हित में लातेहार जिला के हर अभिभावक उनका सकारात्मक सहयोग करेंगे।

आज की गोष्ठी में विद्यालय के वरीय शिक्षक अरुण कुमार पांडेय, रवि प्रकाश तिवारी ,सुशील दुबे, बसंत कुमार, शिक्षिका शकुंतला पाल एवं विद्यालय के अन्य कार्यालय कर्मचारी, सैकड़ों विद्यार्थी , अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *