खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कराया प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट,120 टीम ने लिया भाग
रांची : खिजरी विधायक राजेश कच्छप के द्वारा नामकुम प्रखण्ड स्थित सारजमडीह मैदान रामपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर विधायक राजेश कच्छप ने किया। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार में खेल नीति बनाकर खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। पूर्ववर्ती सरकार ने इस खेल नीति को बन्द कर दिया था। जैसे हमारी गठबंधन हेमन्त सरकार आई खेल नीति बनाकर खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। हमारा झारखण्ड राज्य खेल के नाम से प्रसिद्ध है। हमारे राज्य में महेन्द्र सिंह धोनी, दीपिका कुमारी, अस्थियां लकड़ा, सौरभ कुमार जैसे अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम से प्रसिद्ध है। खेल को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए। खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इस तरह की खेल का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के खेल प्रतियोगिता करने का मकसद है कि खेल को बढ़ावा देकर युवाओं का शरीर स्वस्थ रखने की ख्याल से किया जा रहा है। इस तरह की खेल प्रतियोगिता हर साल मेरे द्वारा आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए पूरे विधान सभा क्षेत्र में प्रखण्ड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत खिजरी विधान सभा क्षेत्र के नामकुम प्रखण्ड से किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 120 टीम भाग लिया। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को विधायक राजेश कच्छप की ओर से जर्सी एवं फुटबॉल दिया गया। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार युवा ग्रीन गार्डेन क्लब सारजमडीह, रामपुर को 30,000/-, द्वितीय पुरस्कार एफ. सी. क्लब चंदाघासी को 20,000/-, तृतीय पुरस्कार वीर बिरसा क्लब रामपुर बाजार को 10,000/-, चतुर्थ पुरस्कार एफ सी क्लब लोवाटोली को 10,000/- तथा पंचम से अष्टम पुरस्कार विजेताओं को 5000-5000 रूपए नगद राशि दिया गया। मौके पर नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष राकेश किरण महतो, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, मुखिया सरस्वती देवी, मुखिया नन्हे कच्छप, मुखिया पतरस तिर्की, मुखिया जीता कच्छप, कल्याण लिण्डा, करण मुण्डा, गुरूसहाय मुण्डा, सरिता देवी, पूर्व मुखिया महादेव मुण्डा, पूर्व मुखिया विजय टोप्पो, मंगल मुण्डा, माधो कच्छप, सरोजनाथ महतो, जयराम तिर्की, मदन टोप्पो, विजय मुण्डा, बिमल तिर्की, मनोज लकड़ा, दीपक तिर्की, मंगरा टोप्पो, सुनील लकड़ा, पंकज तिर्की, थामस लकड़ा, सुमन तिर्की, रवि लकड़ा, उत्तम गोप, सोनुराम मुण्डा, मनोहर तिग्गा, लेगो कच्छप, अलवर्ट तिग्गा, एतवा सांडिल, विजय तिर्की, खुदिया कच्छप, विनोद लोहरा, तेलोस्फोर मिंज, जितेन्द्र महतो, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।