बारिश में गरीब का उजड़ा आशियाना, मुखिया से लगायी सहायता की गुहार
सेन्हा-लोहरदगा: सेन्हा प्रखंड के झालजमीरा पंचायत स्थित दतरी गांव में लगतार हो रही बारिश के कारण गरीब ग्रामीण के कच्चे मकान की छपर गिर गयी। ग्रामीण ने पंचायत मुखिया से सरकारी सहायता की गुहार लगाई है। बताया गया कि दीवार भी गिरने के कगार पर है, जिसे पीड़ित परिवार द्वारा बचाने का वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है। दतरी निवासी शनिचारवा उराँव पिता स्वर्गीय खेदुआ उराँव ने पंचायत मुखिया बंधन उराँव को मकान गिरने की सूचना देते हुए सरकारी सहायता का गुहार लगाया। जबकि घटना में किसी का हताहत होने की सूचना नही वहीं घरेलू सामान छपर गिरने नष्ट होने की बात बताई जा रही है। पीड़ित परिवार से प्राप्त जानकारी के पश्चात झालजमीरा पंचायत मुखिया बंधन उराँव ने पीड़ित परिवार को आश्वसन देते हुए कहा कि आपदा राहत कोष के माध्यम से सहायता प्रदान करने का प्रवधान है। जिसके तहत सहयोग दिलाने का प्रयास किया जाएग बताते हुए अंचलाधिकारी को आवेदन देने की सलाह पीड़ित परिवार के सदस्यों को दिया गया।

