मेरी मिट्टी मेरा देश”कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ की बैठक

खूंटी: 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी निमित कार्यक्रम को जिले में सफलतापूर्वक आयोजन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कार्यक्रम के संदर्भ को साझा किया, उन्होंने बताया कि इस अभियान के उद्देश्य हैं कि –

∆ हम अपनी आज़ादी का श्रेय उन लोगों को देते हैं जिन्होंने अपना आज को हमारे कल के लिए त्याग दिया।

∆ उन लोगों ने राष्ट्र के उच्चतम लाभ के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

∆ हमारी मातृभूमि वह पवित्र धरती है जिनमें इन वरों ने जमन लिया।

∆ इस भूमि पर जन्म होने से हमें इस भूमि से जड़ाव बनता है और जो राष्ट्रभक्ति की भावना मिट्टी और उसके लोगों में व्याप्त होती है।

∆ मातृभूमि की मिट्टी हम सबको एक साथ बांधती है।
उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान 9 से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा। इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने सभी पंचायत से मिट्टी एकत्रित कर उस मिट्टी के कलश को जिला भेजना सुनिश्चित करें। इसे नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधियों के द्वारा दिल्ली भेजा जाएगा। वहीं 15 अगस्त के दिन जिले के सभी अमृत सरोवरों के पास ध्वजारोहण हो,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिलाफ़लकम स्थापित किया जाना है। इसपर आज़ादी के अमृत वर्ष के उद्देश्य प्रदर्शित होंगे। वसुंधा वंदना कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण से संबंधित कार्य भी किया जाना है सहित अन्य कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना है। बैठक के दौरान लोगों को इस संबंध में जानकारी देने की बात कही गई।
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसहभागिता की आवश्यकता है। सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *