विधानसभा में स्पीकर ने की सर्वदलीय बैठक, भाजपा के विधायक रहे अनुपस्थित

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक की।

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,विधायक दल के नेता आलमगीर आलम,आजसू विधायक लंबोदर महतो,एनसीपी विधायक कमलेश सिंह,निर्दलीय विधायक सरयू राय, अमित यादव,राजद से श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित हुए। वहीं बैठक में भाजपा के कोई भी विधायक नहीं पहुंचे। मानसून सत्र 28जुलाई से चार अगस्त तक होना है। मॉनसून सत्र में कई विधेयकों को सरकार फिर से ला सकती है। जिन विधेयकों पर राजभवन ने जिस तरह की आपत्ति के साथ सरकार को वापस किया था, उन आपत्तियों को दूर कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मॉब लिंचिंग विधेयक इन विधेयकों में अहम विधेयक है। इसके अतिरिक्त ओबीसी आरक्षण बिल, 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक, जैन विश्वविद्यालय विधेयक शामिल हैं।
सदन संचालन को दो दिन बचे हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
बैठक में स्पीकर ने सदन का संचालन शांतिपूर्ण ढंग से करने की बात कही।
वहीं स्पीकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सदन की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी। इसमें सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा। साथ ही सदन में जनता से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होगी। जनता का काम बाधित होने नहीं दिया जाएगा। स्पीकर ने कहा कि सदन की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने की कोई गुंजाइश तो नहीं है,फिर भी यदि ऐसा हुआ तो उसका l पटाक्षेप किया जायेगा। विधयेक पर कहा कि विधानसभा सदन से हिंदी में विधयेक पारित करेंगे और उसी को हमलोग राजभवन भेजने का काम करेंगे। वहीं बैठक में भाजपा के विधायकों के अनुपस्थित रहने पर कहा कि कोई जरूरी काम में व्यस्त होंगे इसलिए बैठक में नहीं पहुंच पाए।लेकिन सत्र के दौरान उन लोगों की उपस्थिति होगी। विधायक दल के नेता पर कहा कि यह मेरा विषय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *