डांडिया और उललीपिडी गांव में एसएसबी ने बरसात में होने वाली बीमारियों से बचने की दी जानकारी
खूंटी: 26 वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एस डी शेरखाने के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी हूंट के इंस्पेक्टर नकुल चन्द्र मंडल के नेतृत्व में डांडिया और उललीपिडी गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत गांव के लोगों को बारिश में होने वाली बिमारी एवं खान पान के बारे में बताया। साथ ही गांव के नौजवानों को जागरूक कर फौज एवं पुलिस में भर्ती होने के बारे में भी बताया। इस तरह की सामाजिक कार्य एस एस बी अपने कार्य क्षेत्र में हमेशा करते रहते हैं।