एक्शन में झारखंड राज्य आवास बोर्ड, 300 लोगों को थमाया नोटिस
रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड इन दिनों एक्शन में है. पिछले दो सप्ताह में उसने करीब 300 लोगों को नोटिस भेजा है. हरमू, अरगोड़ा में रहने वाले कई ऐसे लोगों को नोटिस उसने दिया है जिन्होंने बोर्ड से ली गयी जमीन का समुचित उपयोग नहीं किया है. घर बनाने की बजाये दुकान, मॉल बना लिया है या उसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं. साथ ही कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने करीब दो दशकों से जमीन ले रखी है पर उस पर आवास निर्माण नहीं किया है. आवास बोर्ड ने अब ऐसे लोगों को नोटिस देते जुर्माने के साथ रसीद थमानी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि आवास बोर्ड में करीब दो सप्ताह पहले संजय लाल पासवान ने अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. इसके बाद से वे लगातार विभागीय पदाधिकारियों, इंजीनियरों के साथ समीक्षा कर रहे हैं. न्यूज विंग से बातचीत में संजय पासवान ने बताया कि उनके योगदान से पूर्व ही बोर्ड अपने स्तर से अपना काम कर रहा था. उन्होंने समीक्षा के बाद पदाधिकारियों से कहा है कि बोर्ड को और प्रभावी बनाना है. इसके लिए बोर्ड से ली गयी जमीन का समुचित उपयोग ना करने वालों के खिलाफ एक्शन हर हाल में लें. साथ ही बोर्ड ने प्लान बनाया है कि आनेवाले समय में बोर्ड की ओर से बनाए गये ऐसे आवास जिनकी स्थिति अब अच्छी नहीं है, उसे बेहतर रुप दिया जाये. उसकी मरम्मति, रंग रोगन और अन्य जरूरी काम भी कराए जाएं.