पूर्व विधायक ममता देवी की बहुप्रतीक्षित मांग पुरी,गोला में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए 25 करोड दो लाख की मंजूरी
रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए झारखंड सरकार कैबिनेट की ओर से मिली प्रशासनिक स्वीकृति कैबिनेट में गोला प्रखंड में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए 25 करोड़ 2 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। पूर्व विधायक ममता देवी गोला प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिए अपने शपथ लेने के बाद से ही प्रयासरत थीं कि गोला प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण हो ताकि क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव के छात्रों को शिक्षा ग्रहण में कोई परेशानी ना हो और उन्हीं के प्रयास से डिग्री कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ हुआ था और उसी दौरान माननीय विधायक जी को एक झूठे मुकदमे में जेल जाना पड़ा था साथ ही उनकी सदस्यता भी चली गई थी इसीलिए बीच में रुका हुआ था परंतु माननीय विधायक जी कि विधायकी जाने के बाद भी उनका हौसला कम नहीं हुआ और क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा दिलाने की बहुआयामी और बहुप्रतीक्षितअपनी इच्छा को पूर्ण करने के लिए लगी रही , मुख्यमंत्री जी और संबंधित अधिकारियों से मिलती रहीं उसी का परिणाम है की कल गोला में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए एक बड़ी राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है और बहुत जल्द कॉलेज का निर्माण होगा।
कैबिनेट द्वारा मिली प्रशासनिक स्वीकृति के बाद पूर्व विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पूर्व से ही हमारी इच्छा थी की गोला क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का निर्माण हो ताकि आसपास के सभी सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवक-युवतियों उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें जोकि गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे कई समस्याएं से कई लोग कॉलेज में फीस नहीं दे पाते थे और उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी और हमारे पूर्व के जनप्रतिनिधि सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने के बजाय अब निजी फायदे के लिए अपने नाम पर प्राइवेट संस्थान खोलने में व्यस्त थे। साथ ही कई ऐसे छात्र छात्राओं को गरीबी के कारण पढ़ाई बीच छोड़ना पड़ा था। उसी समय से ठान लिया था और मेरा यह सपना था कि मैं इस क्षेत्र में एक सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण कराऊं ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के सभी छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें और राज्य और देश का नाम आगे बढ़ाएं आज काफी हर्ष के साथ कह सकती हूं भले ही मैं आज विधायक नहीं पर जो सपना मैंने अपने क्षेत्र के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए
देखा था वह आज पूर्ण हो रहा है।