गोला में प्रखंड स्तर पर स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन हुआ
गोला: प्रखंड स्तर पर स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 6 से 18 वर्ष के छात्रों का विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराना है।वैसे बच्चे जिनका नामांकन कोई विद्यालय में नही है उनका नामांकन करना और उनकी उपस्थिति शत प्रतिशत करना है।कक्षा 1 से 11 तक के सभी नामांकित छात्रों का सत्र 2023_24 में नामांकन और उपस्थिति शत प्रतिशत करवाना है।सभी छात्रों के उपस्थिति को ई. विद्यावाहिनी में दर्ज करना है।वित्तीय वर्ष 2023_24 में चिन्हित सभी अनामांकित छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करना है।इस संबंध में विद्यालय स्तर पर 20 दिवसीय आयोजन किया जाना है।जिसकी जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति, पंचायत प्रतिनिधि की है। स्कूल रुआर कार्यक्रम में जिला परिषद् सदस्य, बीस सूत्री अध्यक्ष, मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, सभी बी.आर.सी. ,सी.आर.पी. और बी.पी.ओ. आदि उपस्थित थे।