आदिवासी महिलाओं के साथ मदर्स डे मनाया
बड़कागांव के युवा समाजसेवी सोनू इराकी ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र पतरातू प्रखंड के ताला ताड़ अंतर्गत उच्च रिंगा बस्ती में आदिवासी महिलाओं के साथ मदर्स डे मनाया इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ केक काटा और माताओं को केक खिलाकर मदर्स डे की बधाई दी। मौके पर सोनू ने कहा कि मां ही प्रथम गुरु होती है हमेशा मां का आदर सम्मान करें । मदर्स डे पर तमाम स्कूल कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में क्विज, लेखन प्रतियोगिता एवं अन्य विशेष कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए ताकि बच्चों को मां के प्रति अच्छा ज्ञान मिले । मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से मासो डेगनी , नगवा देवी ,सरिता मुंडा, लक्ष्मी देवी , किशोर मुंडा ,पूनम देवी ,कलावती देवी, आरती देवी, कुलती देवी ,पिंकी मुंडा केलावा अन्य उपस्थित थे।

