खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने विधायक निधि से चार योजनाओं का किया शिलान्यास
रांची : नामकुम प्रखण्ड में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया।उन्होंने विधायक निधि से नामकुम प्रखण्ड के ग्राम हरातु में अनिल मुण्डा के घर से मालती देवी के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण, टाटीसिलवे आदर्श नगर में पीसीसी पथ का निर्माण, सिलवे उलातु में श्मशान शेड का निर्माण एवं टाटीसिलवे के तीनसरिया श्मशान घाट में श्मशान शेड का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीणों द्वारा उक्त योजनाओं की मांग वर्षों से की जा रही थी। उक्त योजनाओं एवं विधायक राजेश कच्छप को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी खुश हुए। मौके पर रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार मिश्र, शैलेश मिश्रा, मुकेश कुमार महतो, अर्चना मिश्र, सुनील उरांव, किष्टो कुजूर, अरविन्द लोहरा, भुवनेश्वर महतो, छोटेलाल महतो, संजय प्रसाद, मीरा नायक, साकिर अंसारी, अजय सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

