धुर्वा गोल चक्कर से सचिवालय, चांदनी चौक तक धारा-144लागू,चप्पे- चप्पे पर पुलिस की तैनाती
रांची: हेमंत सोरेन सरकार की गलत कार्यशैलियों के खिलाफ भाजपा का11को हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ सचिवालय घेराव कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। सचिवालय के आसपास सुबह आठ बजे से रात्रि साढ़े11 बजे तक धारा-144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही सचिवालय से पहले चारो तरफ बेरिकेटिंग कर दिया गया है। सभी जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की रणनीति अख्तियार कर ली गई है। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा पर मंथन किया है। धुर्वा गोलचक्कर स्थित प्रभात तारा मैदान में भाजपा के द्वारा मंच बनाया गया है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए वहीं पर व्यवस्था किया गया है। वहां पर भोजन की व्यवस्था की गई है।

