विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सदर अस्पताल में गोष्टी का आयोजन
खूंटी: विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर सदर अस्पताल के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिले के सिविल सर्जन अजीत खलखो ने की। मौके पर खलखो ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य की सुविधा पहुंचाई जाए। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए निरोग रहने के विभिन्न तरीकों जैसे खानपान में सुधार, धूम्रपान नहीं करना, व्यवहारिक परिवर्तन, योग आदि की आवश्यकता के संबंध में जागरूक करने की आवश्यकता है। हमें इलाज से ज्यादा लोग बीमार ना पड़े इस पर कार्य करने की आवश्यकता है, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक बेहतर स्वास्थ्य के लिए केवल स्वस्थ रहना ही नहीं है बल्कि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। नई दवाएं,टीके, तरीके और मशीनें स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिल सके इन सारी बातों को ध्यान में रखना है।
चर्चा के दौरान बताया गया कि कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रह जाए इसी सोच के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन का निर्माण किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य लोगों तक बेहतर सेहत की दिशा में अग्रसर करना है। मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपने क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डीडीएम श्वेता सिंह,डीपीसी डॉक्टर उदयन शर्मा, राजीव तिवारी, संजय दुबे, सरस्वती शिव तिर्की,एसटीटी किरण देवी के साथ स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
सदर अस्पताल खूंटी में रिनपास के डॉक्टरों द्वारा शिजोफ्रेनिया साइकोसिस न्यूरोलिक एवं बौद्धिक विकलांगता से ग्रसित तोरपा, कर्रा,अड़की ,खूंटी एवं शहरी क्षेत्र के नौ मरीजों का उपचार किया गया। मौके पर जिले के सिविल सर्जन अजीत खलखो ने बताया कि यह कैंप महीने के हरेक दूसरे शनिवार को खूंटी के सदर अस्पताल में लगाया जाएगा। मौके पर उपस्थित एसटीटी किरण देवी एवं सहियाओं को ऐसे रोगियों की सूची बनाकर उन्हें इलाज के लिए प्रेरित कर सदर अस्पताल लाने का निर्देश दिया गया ताकि समुचित उपचार की व्यवस्था विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा की जा सके। उपचार करने वाले डॉक्टरों में रिनपास के डॉ विनोद कुमार महतो डॉ सुजीत कुमार मिश्रा डॉ अंशु कुमार मौजूद रहे।