क्षेत्र में श्रद्धा भाव के साथ पूजे गए निर्माण के देवता बाबा विश्वकर्मा।

सरायकेला। निर्माण के देवता बाबा विश्वकर्मा की आराधना जिले भर में श्रद्धा भाव के साथ की गई। इस अवसर पर विभिन्न निर्माण संस्थानों में परंपरागत तरीके से विश्वकर्मा देव की पूजा अर्चना की गई। सरायकेला स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापन कर सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार पासवान की उपस्थिति में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इसी प्रकार गुड़ियाडीह स्थित 33/11 केवी विद्युत पावर सबस्टेशन में भी प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। विद्युत पावर सबस्टेशन के केपी गुप्ता, सुधांशु सरगम, सोनू उर्फ प्रकाश कुमार, अमित सावंत, मारकस मिंज, वीरेंद्र तिवारी एवं बद्री महतो सहित पीएसएस के सभी स्टाफ की उपस्थिति में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसी प्रकार पुराने बस स्टैंड चौक स्थित मंडप में स्थानीय खडरा समाज के लोगों के द्वारा अपने इष्ट देव भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण के साथ-साथ आमंत्रण कर सामूहिक बालक भोज के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद सपन कामिला सहित आयोजक कमेटी के अन्य सभी सदस्य ने आयोजन की सफलता में सराहनीय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *