लापा सरना टोली गांव में झामुमो पंचायत समिति का पुनर्गठन
खूंटी:झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के निर्देश पर जिले में सभी पंचायत समिति और बूथ कमेटी का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कर्रा प्रखंड अंतर्गत बकसपुर पंचायत के लापा सरना टोली ग्राम में झामुमो पंचायत समिति का पुनर्गठन शुक्रवार को झामुमो कर्रा संगठन सहसचिव विमल तोपनो की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति संगठन को मजबूती के बारे में चर्चा किया गया। जिसमें झामुमो खूँटी जिला सोशल मिडिया प्रभारी राहुल केशरी ने बताया कि हम सभी को मिलकर काम करना है और पंचायत और बूथ कमेटी को मजबूत करना है। राज्य सरकार की सभी योजनाओं को लोगों तक हमें प्रत्येक घर तक प्रचार करना है और इसका ग्रामीणों को लाभ दिलवाना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और BJP नहीं चाहते हैं कि झारखंडियों की स्थानीय नीति 1932 और OBC आरक्षण यहाँ लागू हो। इसलिए स्थानीय नीति को रद्द कराया।
झामुमो केंद्रीय सदस्य सह पूर्व तोरपा विधानसभा सुदीप गुड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने सुदूर गाँव तक सरकार की योजनाओं को आप की योजना आप की सरकार आप के द्वार के माध्यम से हर तबके को सरकारी लाभ देने का काम किया है। फूलो-झानो, सावित्री बाई फुले योजना, पैंशन संबंधित सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया और कहा कि स्थिर सरकार को आप ने बनाया है आने वाले समय मे और भी काम जो आप के हित में होंगी काम करेंगे।
बकसपुर मुखिया ने अपने पंचायत में हो रही सभी सरकारी कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीणों को बतायी और जो भी समस्या हो तुरन्त मुझसे संपर्क करें।
आज की झामुमो पंचायत समिति पुनर्गठन बैठक को झामुमो कर्रा सहसचिव नमजन होरो ने संचालन किया। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह पूर्व प्रत्यसी झामुमो तोरपा सुदीप गुड़िया जी, मीडिया प्रभारी खूँटी राहुल केशरी जी, मुखिया सह झामुमो नेत्री पुनम बरला जी , नामजन होरो,पंचायत समिति जोसफ आईंद जी , विमल तोपनो,मुन्ना हेरेज, विजय आईन्द, अनिल आईन्द, सीप्रियन बरला, राजु कंडुलना, संजय मुण्डा, अमित खलखो, निर्मला कुमारी और भी बहुत सारे संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे..*
आज की पंचायत कमिटी बकसपुर विस्तार 👇🏻
अध्यक्ष: जोहान आईन्द
उपाध्यक्ष: विजय आईन्द
उपाध्यक्ष: सुनीता लिंडा
उपाध्यक्ष: मोहन महतो
उपाध्यक्ष: ज्योति आईन्द
उपाध्यक्ष: पीयूष आईन्द
सचिव: सीप्रियन बरला,
सहसचिव: राजू कंदुलना
सहसचिव: सीप्रियन आईन्द
कोषाध्यक्ष: एंजेला आईन्द
संगठन सचिव: फ़िलिप आईन्द