झामुमो ने जोरको ग्राम में पंचायत समिति का किया पुनर्गठन
खूंटी : झामुमो का पूरे जिले में समिति और बूथ कमेटी का गठन करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को कर्रा प्रखंड के डेहकेला पंचायत के जोरको ग्राम में पंचायत समिति का पुनर्गठन किया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति संगठन को मजबूती के बारे में चर्चा किया गया। जिसमें झामुमो खूँटी जिला सोशल मिडिया प्रभारी राहुल केशरी ने बताया कि हम सभी को मिलकर काम करना है और पंचायत और बूथ कमेटी को मजबूत करना है। राज्य सरकार की चल रही वियकस योजनाओं को हमें घर-घर तक प्रचार प्रसार करना है और इसका ग्रामीणों को लाभ दिलवाना है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और BJP नहीं चाहते हैं कि झारखंडियों की स्थानीय नीति 1932 यहाँ लागू हो इसलिए स्थानीय नीति को रद्द कराया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने सुदूर गाँव तक सरकार की योजनाओं को आप की योजना आप की सरकार आप के द्वार के माध्यम से हर तबके को सरकारी लाभ देने का काम किया है। उन्होंने कहा जल्द ही कमेटी विस्तार करके चुनाव की हर परिस्थिति में हमें मजबूत रहना है सभी को मिलकर एक साथ एक मंच पर काम करना है साथ ही ग्रामीणों की समस्या को भी सुना और ग्राम सभा करके लिखित आवेदन देने को कहा है।
झामुमो सहसचिव कर्रा नमजन होरो ने बतलाया ग्राम सभा को ससक्त करते हुए प्रत्येक सप्ताह बैठक रखिये और जो भी लोग सरकार की योजनाओं से वंचित हो गए हैं उन्हें पंचायत समिति के द्वारा चिन्हित करके सरकारी लाभ देने का काम पंचायत स्तर हो।
झामुमो सोसल मीडिया प्रभारी कर्रा प्रखण्ड शंभु शर्मा ने कहा कि सरकार अच्छा से काम कर रही है इसलिए दोबारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार को तोरपा विधानसभा के विधायक दे कर मजबूत करना है। आज की बैठक में मुख्य रूप से राहुल केसरी, नामजन होरो,शम्भु शर्मा, लछुआ लोहरा, राजेश्वर गोप, खिबेश्वर गोप,बासिल केरकेट्टा, सालन होरो, मार्सेल होरो,प्रेमसागर साहू,गीता देवी, मंगरा पाहन, कल्याण होरो, सकुन्तला देवी, पतरस पाहन और भी बहुत सारे संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे..
आज की झामुमो पंचायत कमिटी डेहकेला विस्तार 👇🏻
अध्यक्ष: गोसनर मुण्डा
उपाध्यक्ष: मंगल पहन
उपाध्यक्ष: रामविरत साहू
उपाध्यक्ष: राजकेश्वर एक्का
उपाध्यक्ष: रवि होरो
सचिव: जुनस होरो
सहसचिव: शोभा देवी
सहसचिव: नमजन होरो
सहसचिव: बहामन्ती होरो
कोषाध्यक्ष: सुखराम कंडुलना
संगठन सचिव: रोसालिया होरो
संगठन सहसचिव: प्रदीप गोप