कैबिनेट विस्तार नहीं होने जा रहा, कांग्रेस की मांग पर बोले तेजस्वी यादव
पटना : बिहार में कुछ दिनों से कांग्रेस द्वारा कैबिनेट विस्तार की मांग की जा रही और यह दावा भी किया जा रहा था कि खरमास के बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट का विस्तार करेंगे। इस बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ़ कर दिया है कि कैबिनेट का विस्तार नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मांगों को लेकर अभी कोई भी विचार नहीं किया गया है। फिलहाल कोई भी कैबिनेट का विस्तार नहीं होने वाला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे तो यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिकार इस बात की चर्चा कहां से निकल कर सामने आई है। मैं यह साफ़ कर देता हूं कि इसे लेकर महागठबंधन के अंदर कोई भी बात नहीं हुई है।
बता दें कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कमान जबसे अखिलेश प्रसाद सिंह ने संभाला है तभी से वे नीतीश सरकार में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं। सूबे की कमान संभालने के बाद अपने पहली प्रेस कॉफ्रेंस में ही उन्होंने यह मांग उठा दी थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अपने विधायकों की संख्या के आधार पर कैबिनेट में कांग्रेस के चार मंत्री पद मिलने चाहिए। इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार से मैंने बात की है और उन्होंने आश्वासन भी दिया है।