पुलिस की दादागिरी देखना हो तो चले आइए खूंटी….
खूंटी: वैसे तो पुलिस का काम विधि व्यवस्था को दुरुस्त करना,अपराधियों को पकड़ना और अफीम की खेती को रोकना है। लेकिन खूंटी पुलिस इन दिनों वाहन चालकों और बाइक चालकों के साथ गुंडई पर उतर गई है।
बाइक चालकों पर सीधे थप्पड़ जड़ दे रही है। बाइक चालक यदि ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं तो उससे जुर्माना वसूला जाता है। लेकिन यहां पर पुलिस बगैर कुछ सुने बाइक चालक पर थप्पड़ जड़ दे रहे हैं। यहां तक की महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करने से पीछे नहीं रहा रहे हैं। गुरुवार की शाम भगत सिंह चौक पर एक डीएवी के शिक्षक अपने परिवार को बाइक से बस स्टेंड छोड़ने जा रहे थे। इसी बीच भगत सिंह चौक पर तैनात एक सिपाही ने शिक्षक को रोका और सीधे उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। शिक्षक के साथ उसकी पत्नी और बेटी भी थी। उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया। वहीं इस घटना की खूंटी प्रखंड के पूर्व प्रमुख रूकमिला देवी ने विरोध किया है संबंधित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाइक चालकों पर हाथ छोड़ना कहां का कानून है। यदि वह हेलमेट नहीं पहना था तो उससे फाइन वसूला जाता।लेकिन पत्नी और बेटी के सामने पति पर थप्पड़ मरना बहुत ही निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि बाइक चालक डीएवी का शिक्षक है और वह अपनी पत्नी और बेटी को बस स्टैंड बाइक से छोड़ने जा रहा था।